नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन कृषि बिलों के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच विदेशी हस्तियों के किसान आंदोलन के समर्थन पर प्रतिक्रिया स्वरुप भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया था। तेंदुलकर ने लिखा था, ‘भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारत को भारतीय जानते हैं और वे ही भारत के लिए फैसला लेंगे। एक देश के रूप में एकजुट होने की जरूरत है।’

सचिन के इस ट्वीट के बाद पक्ष विपक्ष में कई प्रतिक्रियाएं आईं। राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने जहाँ यह कहा कि तेंदुलकर भारत रत्न के लायक नहीं हैं वहीं सचिन के ट्वीट से नाराज केरल लोगों ने उनकी तस्वीर पर कालिक पोत दी।

दरअसल किसानों के आंदोलन की ओर ध्यान आर्किषत करने वाली रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड की हस्तियां स्पष्ट रूप से बनती हुई नजर आईं। अमेरिकी गायिका की टिप्पणी पर जहाँ अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े फिल्मी सितारों ने सरकार का समर्थन किया और देश आंतरिक मामला बताया वहीँ अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्मकार ओनिर, अभिनेता अर्जुन माथुर और अन्य ने बड़े फिल्मी सितारों द्वारा सरकार का समर्थन किए जाने की निंदा की।