मुंबई: टेलीकाॅम ब्राण्ड VI (vodafone-idea) ने उपभोक्ताओं के लिए किफ़ायती ईएमआई पर स्मार्टफोन की खरीद को सुगम बनाने के लिए बजाज फाइनेंस से सामरिक साझेदारी की है जिसके साथ उपभोक्ता VI की ओर से 6 माह एवं 1 साल के प्री-पेड प्लान्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

डिवाइस के लिए फाइनैंसिंग के किफ़ायती विकल्प उपलब्ध कराने वाली यह साझेदारी VI के उपभोक्ताओं को 4g सेवाओं से लाभान्वित करेगी, जिसके तहत वे बड़ी आसानी से शून्य डाउन पेमेन्ट एवं आसान ईएमआई पर अपनी पसंद का स्मार्टफोन खरीद सकेंगे और साथ ही एक साल या आधे साल के वी प्रीपेड रीचार्ज प्लान का लाभ भी उठा सकेंगे।

इस साझेदारी के तहत ईएमआई की गणना कुल बिल राशि, स्मार्टफोन की कीमत एवं रीचार्ज की कुल राशि के आधार पर की जाएगी। इसके बाद राशि को 6 से 12 मासिक किश्तों में बांटकर ईएमआई की राशि तय होगी।

अगर उपभोक्ता 6 माह की अवधि के लिए रु 1197 का प्री-पेड रीचार्ज चुनता है तो उपभोक्ता द्वारा चुकाई जाने वाली ईएमआई की राशि खुले बाज़ार के रीचार्ज रु 249 के बजाए रु 200 होगी। अगर उपभोक्ता 12 महीने की अवधि के लिए रु 2399 पर सालाना वी रीचार्ज वेरिएन्ट चुनता है तो ईएमआई की राशि खुले बाज़ार के रीचार्ज रु 299 के बजाए रु 200 होगी, इस तरह उपभोक्ता बड़ी बचत का लाभ उठा सकेंगे। यहां उपभोक्ता किफ़ायती ईएमआई में राशि चुकाकर अतिरिक्त बचत के फायदे भी पा सकेंगे।

इस अनूठी पेशकश के तहत 6 माह की वैद्यता से युक्त प्री-पेड रीचार्ज चुनने वाले वी के उपभोक्ता रु1197 पर 1.5जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वाॅइस के फायदे पा सकते हैं। इसी तरह 12 महीने की रीचार्ज वैद्यता चुनने वाले उपभोक्ता किफायती रु 2399 पर अनलिमिटेड वाॅइस के साथ 2 जीबी डेटा प्रतिदिन पा सकते हैं। इन दोनों आॅफर्स के तहत उपभोक्ता डिवाइस की खरीद के समय रीचार्ज पर 100 मुफ्त एसएमएस, मुफ्त नेशनल रोमिंग के फायदे भी पा सकते हैं।