दिल्ली:
कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 45 लोगों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने अजहरुद्दीन को हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मैदान में उतारा है। वहीं पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है।

इसके अलावा इस लिस्ट में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार को नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने सिद्दीपेट सीट से केसीआर के खिलाफ पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया है। इसके अलावा लिस्ट में के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से उम्मीदवार बनाया गया है।

यहां बता दें कि तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अब तक 100 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पार्टी ने पहली सूची में 55 और अब दूसरी सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। ऐसे में जल्द ही पार्टी शेष बची हुई सीटों पर भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। राज्य में 30 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

गौरतलब है कि 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर की बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) को बहुमत मिला था। बीआरएस ने 119 सीट में 88 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस 19 सीट ही जीत सकी थी। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी।