नई दिल्ली: राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन पर कटाक्ष किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा,”नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे. “

राजद सबसे बड़ी पार्टी
तेजस्वी की अगुवाई में राजद बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से करीब एक दर्जन सीटों से चूक गई. एनडीए ने करीब 3 सीटों के अंतर से बहुमत हासिल किया.नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी जदयू के 43 सीटें जीतने पर भी सरकार बनाने को लेकर भी सवाल उठाए थे.

चिराग़ पासवान ने कसा तंज़
लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही ट्वीट कर उन पर तंज कसा था. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पुरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.