प्रयागराज:
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश अतीक अहमद को अपने बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली. यह सुनते ही माफिया फूट-फूट कर रोने लगा। अपने भतीजे की मौत की खबर सुनकर अशरफ भी सदमे में चले गए। उनकी आंखों से भी आंसू बहने लगे। बताया गया है कि प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक और अशरफ की पुलिस को सात दिन की रिमांड पर दिया है. सुनवाई से पहले ही अतीक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दो डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की तो पता चला कि नींद पूरी न होने के कारण उन्हें बीपी की समस्या हो गई थी।

ताजा घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार को ही अतीक अहमद को कोर्ट में पेश होने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था. वहीं, अतीक के भाई अशरफ को लेकर पुलिस भी प्रयागराज पहुंच गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार यानी आज दोनों को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. इसी बीच असद के एनकाउंटर की सूचना अतीक और अशरफ को मिल गई।

वहीं यगराज में हुए एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां शांति देवी ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा है कि मैं सीएम योगी जी को न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद देती हूं और उनसे आगे भी हमें न्याय दिलाने की अपील करती हूं. शांति देवी ने कहा है कि यह मेरे बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है.