स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप आगाज से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही टीम इंडिया को दूर मैच में 36 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारत को 19 साल बाद ऐसी हार मिली है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला भारत ने 13 रन से जीता था, मगर दूसरा मुकाबला 36 रन से गंवा दिया.

20 ओवर के क्रिकेट में पहली बार किसी स्थानीय टीम ने भारतीय टीम को मात दी. जबकि वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म अप मैच में भारत को दूसरी बार स्थानीय टीम ने हराया. इससे पहले 2003 वनडे वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैच में क्वाजुलु नताल की टीम ने भारत को हराया था.

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वॉर्म अप मैच की बात करें तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना पाई. केएल राहुल के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज चल नहीं पाया.

राहुल ने 74 रन की लाजवाब पारी खेली. धीमी शुरुआत के बाद उन्होंने अपनी रफ्तार बढ़ाई और स्ट्राइक रेट बेहतर की, मगर ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. पंत एक बार फिर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 9 रन बनाए. जबकि हुड्डा के बल्ले से 6 रन और पंड्या के बल्ले से 17 रन ही निकल पाए.

दिनेश कार्तिक का बल्ला भी वॉर्म अप मैच में नहीं चल पाया. वो महज 10 रन ही बना पाए. वॉर्म अप मैच में भले ही बल्लेबाजों ने निराश किया हो, मगर गेंदबाज ने कमाल किया. आर अश्विन ने तो एक ही ओवर में 3 विकेट ले डाले. उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर कुल 3 विकेट लिए. उनके अलावा हर्षल पटेल को 2 और अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली.