स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा का बड़ा बयान सामने आया है. रमीज़ राजा ने कहा कि अब भारतीय टीम भी पाकिस्तानी टीम को इज़्ज़त देने लगी है. रमीज़ ने कहा कि दरअसल भारत और पाकिस्तान के मैच में मुकाबला मानसिक लड़ाई का होता है, जो इस लड़ाई को जीत लेता है वो मैच भी जीत लेता है. रमीज़ ने कहा कि पाकिस्तान को पहले वर्ल्डकप में अंडरडॉग माना जाता था लेकिन अब चीज़ें बदलने लगी हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि स्किल और टैलेंट से ज्यादा ये मेंटल लड़ाई है, अगर आप स्ट्रॉन्ग हैं तो इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान को क्रेडिट दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम लोग लगातार बेहतर कर रहे हैं और एक बिलियन डॉलर क्रिकेट टीम को हरा रहे हैं. हमारे पास भारत से कम साधन हैं, फिर भी हम उनकी टीम को मात दे रहे हैं.

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही द्विपक्षीय सीरीज ना होती हो लेकिन दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होती हैं. हाल ही में एशिया कप में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तब एक मैच में भारत और एक मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी. अब हर किसी की नज़रें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं, जो दोनों टीमों का इस वर्ल्डकप में पहला मैच होगा.