अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की है. एशिया कप के लिए घोषित टीम के खिलाड़ियों को ही वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को हरी झंडी मिल गई है और वह विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

भारत ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और रिजर्व में संजू सैमसन को शामिल किया था। ऐसे में कुल 18 खिलाड़ी श्रीलंका गए थे, हालांकि इनमें से सिर्फ 15 का ही चयन हुआ है. बाकी खिलाड़ियों को रिजर्व में जगह दी गई है.

एशिया कप टीम में जगह बनाकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना देख रहे तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप के लिए घोषित 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि रिजर्व खिलाड़ियों में युवा खिलाड़ी को जरूर जगह दी गई है. उनके अलावा संजू सैमसन का भी सपना टूट गया है. वह लंबे समय तक टीम से अंदर-बाहर होते रहे। अगर केएल राहुल फिट नहीं होते तो संजू को जगह मिलना तय था लेकिन फिलहाल खबरें अच्छी हैं. हालांकि सैमसन को रिजर्व में जगह दी गई है.

टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.