भारत के सुपर ऐप बैटल में जल्द ही टाटा ग्रुप की एंट्री होने की उम्मीद है. टाटा समूह अपने विभिन्न कंज्यूमर बिजनेसेज को एक साथ लाते हुए एक ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस फील्ड में पहले से रिलायंस जियो, अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट समूह जैसी कंपनियां मौजूद हैं. सुपर ऐप्स मुख्यत: विभिन्न प्रॉडक्ट्स व सर्विसेज के लिए एक वन स्टॉप शॉप के रूप में काम करते हैं.

Financial Times न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा ग्रुप का ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म एक सुपर ऐप होगा. इसमें ऐप्स में कई सारे ऐप्स होंगे. यह हमारे लिए बेहद बड़ा अवसर है. टाटा समूह के भारत में कई सौ करोड़ कंज्यूमर हैं. हमारा विजन है कि उन्हें हमारी सभी सुविधाओं को जोड़ता हुए एक सरल ऑनलाइन एक्सपीरियंस और साथ में एक अच्छा ओम्नीचैनल एक्सपीरियंस कैसे उपलब्ध कराया जाए.

चंद्रशेखरन ने कुछ सर्विसेज का जिक्र किया है, जो टाटा ग्रुप के सुपर ऐप पर उपलब्ध होंगी. इनमें फूड व ग्रॉसरी ऑर्डर कर सकना, फैशन व लाइफस्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंश्योरेंस व फाइनेंशियल सर्विसेज, एजुकेशन, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट शामिल हैं. टाटा ग्रुप के सुपर ऐप को लेकर अभी डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह सर्विस ग्रुप की नई एंटिटी टाटा डिजिटल विकसित कर सकती है. ऐसी रिपोर्ट भी हैं कि यह सुपर ऐप दिसंबर 2020 तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.