देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2025 में एलन ऑनलाइन के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन नतीजे हासिल किये हैं। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एलन ऑनलाइन के छात्र तन्मय जग्गा ने ऑल इंडिया 74 रैंक हासिल करते हुए टॉप-100 रैंकर्स में अपना स्थान बनाया है। एलन ऑनलाइन ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में तन्मय और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। इस मौके पर तन्मय ने अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए बताया कि एलेन ऑनलाइन की फैकल्टीज ने उनका सपना पूरा कराने में बहुत सपोर्ट किया। तन्मय की मां ने भी अपने बेटे के नीट के सफर का ज़िक्र करते हुए कहा कि एलन ऑनलाइन ने तन्मय के इस सफर को आसान बनाने में बड़ी मदद की. उन्होंने बताया कि एलन ऑनलाइन से जुड़कर नीट-यूजी 2025 की तैयारी का फैसला तन्मय ने परिवार के साथ अपने शहर में रहते हुए ऑनलाइन उपलब्ध श्रेष्ठ फैकल्टीज और सुविधाओं को देखते हुए लिया।

इस मौके पर एलन करियर इंस्टीट्यूट के वाईस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ़ एकेडेमिक्स मिस्टर गौरव तलवार ने कहा कि एलन में हमारा प्रयास स्टूडेंट फर्स्ट पर आधारित होता है। हम निरन्तर प्रयास और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ-साथ इनोवेशन में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के परिणाम साबित करते हैं कि चाहे कोई स्टूडेंट पहली बार में सफलता की अपेक्षा रखता हो या बार-बार प्रयास करने वाला हो, अगर उसे सही संसाधन और उत्कृष्टता मिले तो भौगोलिक सीमाएं कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने उत्तर प्रदेश के छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि हर प्रतियोगी परीक्षा में यूपी के स्टूडेंट्स बहुत अच्छे नतीजे लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि साल दर साल जिस तरह के नतीजे आ रहे हैं उससे यूपी के स्टूडेंट्स का एलेन पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि एलेन ऑनलाइन की वजह से बच्चों की लाइफ में जो ट्रांसफॉर्मेशन आ रहा उसपर एलेन को बड़ा गर्व है.

तन्मय की यह उपलब्धि एलन ऑनलाइन के लिए उत्तर प्रदेश के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड पर आधारित है। नीट-2024 के रिजल्ट्स के बाद उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक एलन ऑनलाइन स्टूडेंट्स ने शीर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया। ये सफलता की कहानियाँ उन मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए डिजिटल-फ़र्स्ट लर्निंग के बढ़ते प्रभाव और रूचि को उजागर करती हैं जो अपने घर और शहर से बाहर जाए बिना उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं।

इसके साथ ही एलन ऑनलाइन चैंपियन्स में बांकुरा के देबरघ्य बाग (एआईआर-247) और बेंगलुरु की अद्याशा ए जेना (एआईआर-405) शामिल हैं, जो दिखाते हैं कि कैसे डिजिटल लर्निंग देशभर में पहुंच और प्रदर्शन दोनों को सक्षम कर रही है। इन शीर्ष प्रदर्शन करने वालों स्टूडेंट्स ने एलन ऑनलाइन की एक हजार से अधिक लाइव ऑनलाइन कक्षाए अटैंड की और एलन ऑनलाइन ऐप पर लगभग 25 हजार सवालां को हल किया है। यह इस बात को साबित करता है कि कैसे एक स्ट्रक्चर्ड और बहुत अधिक स्टूडेंट्स की सहभागिता वाली डिजिटल लर्निंग के माध्यम से बेहतर परिणाम आ सकते हैं।

एलन करियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा, एलन ऑनलाइन स्टूडेंट बीकानेर की प्रज्ञा पूनिया के उदाहरण से यह स्पष्ट है, जो 2024 में एआईआर-27,249 से इस वर्ष एआईआर-1,341 पर पहुंची। यह दर्शाता है कि कैसे ऑनलाइन शिक्षा सही मार्गदर्शन के साथ मिलकर शक्तिशाली परिवर्तन ला सकती है। एलन ऑनलाइन के नीट-2025 के परिणाम 2024 के मजबूत आधार पर बने हैं, जब 450 से अधिक छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटें हासिल की थीं। यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित करता है कि उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा न केवल अंतराल को खत्म कर रही है, बल्कि यह भारत के भावी डॉक्टरों के लिए आसान पहुंच में और परिणामों को नया आकार दे रही है और डिजिटल-फ़र्स्ट तैयारी के पीछे की गति और भी तेज़ हो रही है।