नई दिल्ली: तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को हुए विस्फोट से जहां 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब तीन दर्जन लोग घायल बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था. विरुद्धनगर तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई से करीब 500 किमी दूर है.

36 लोग गंभीर रूप से घायल
अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से 10 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है.अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब करीब 36 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही गई है.

प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगना दु: खद है. दु: ख की इस घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारी जमीन पर काम कर रहे हैं.”

मुआवज़े का एलान
तमिलनाडु में पटाखे की कारखाने में विस्फोट हुए में मारे जाने वाले लोगों के मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस विस्फोट में मरने वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिया जाएगा, वहीं घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है.