टीम इंस्टेंटख़बर
तालिबान ने 1990 के दशक में अफगानिस्तान गृह युद्ध के दौरान उनके खिलाफ लड़ने वाले एक शिया मिलिशिया के नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा को ध्वस्त का दिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

तस्वीरों में दिख रही प्रतिमा अब्दुल अली मजारी की है। इस मिलिशिया नेता की 1996 में तालिबान ने प्रतिद्वंद्वी क्षत्रप से सत्ता हथियाने के बाद हत्या कर दी थी।

मजारी अफगानिस्तान के जातीय हजारा अल्पसंख्यक और शियाओं के नेता थे और पूर्व में तालिबान के शासन में इन समुदायों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। यह प्रतिमा मध्य बामियान प्रांत में थी।