उत्तर प्रदेश

जीवन रक्षक वैक्सीन के रखरखाव में बरतें सावधानी

  • कोल्डचेन हैंडलर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
  • कोल्डचेन से लाभार्थियों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाएं वैक्सीन

हमीरपुर
स्थानीय टीबी सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए चल रहे दो दिवसीय कोल्डचेन हैंडलर्स का प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। आखिरी दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन के रखरखाव आदि के बारे में जानकारी दी।

इस दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत कल सोमवार से हुई थी। पहले दिन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा और एनएचएम के आलोक सिंह ने प्रशिक्षण दिया। दूसरे दिन जिला वैक्सीन प्रबंधक सुरजीत मिश्रा ने कोल्ड चेन हैंडलर्स को वैक्सीन को किस प्रकार और कितने तापमान में रखते हुए सुरक्षित रखना है, इस विषय में जानकारी दी। साथ ही वैक्सीन के रखरखाव की रिपोर्टिंग के बारे में भी विस्तार से समझाया। उन्होंने ई-विन एडवांस एप के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि वैक्सीन को प्लस 2 से प्लस 8 तापमान में रखना है। जिले के सभी कोल्डचेन प्वाइंट में टैम्प्रेचर लॉगर लगे हैं, जहां कहीं भी वैक्सीन का तापमान कम ज्यादा होता है वैसे ही अलार्म मैसेज आने लगता है।

मंगलवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने प्रशिक्षणार्थियों से दो दिनों में क्या नया सीखा और उसे कैसे अपने कार्य व्यवहार में उपयोग करेंगे, इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण की वैक्सीन जीवन रक्षक वैक्सीन है, जो शून्य से 5 साल तक के बालक-बालिकाओं और गर्भवती को लगाई जाती है। इसकी कोल्डचेन नहीं टूटनी चाहिए। इसके रखरखाव में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। कोल्डचेन हैण्डलर्स अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से निभाएं। कोल्डचेन प्वाइंट से लाभार्थियों तक वैक्सीन सुरक्षित तरीके से पहुंचनी चाहिए ताकि महिला-पुरुष और बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके। वैक्सीन की देखरेख के लिए एडवांस तकनीक भी है, लेकिन फिर भी कोल्डचेन हैण्डलर्स को अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और लगन से अंजाम देना होगा। इसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी है। आखिरी दिन एसीएमओ डॉ.अनूप निगम, स्टोर प्रबंधक नारायण दास, कोल्डचेन टेक्नीशियन किशन वर्मा, डाटा मैनेजर सिद्धार्थशंकर सिंह मौजूद रहे।

Share
Tags: hamirpur

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024