सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में इस समय नेपोटिज्म पर बहस जारी है। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नेपोटिज्म पर खुलकर बात करती हुई नजर आईं। यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं।

बन चुकी हैं शिकार
एक हालिया इंटरव्यू के अनुसार, तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में जारी इनसाइडर बनाम आउटसाइडर डिबेट पर बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने भी भाई-भतीजावाद के चलते कुछ फिल्में खो दी हैं। इस दौरान तापसी ने ये भी कहा कि बाहरी लोगों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में सफल होना मुश्किल है, लेकिन यह असंभव नहीं है। अभिनेत्री ने ये भी कहा कि यहां तक ​​कि मीडिया और आम आदमी भी स्टार किड्स से अलग व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को बदलने की जरूरत है।

कहा- सबकी ग़लती
यही नहीं, तापसी पन्नू ने मीडिया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें गलती कही न कही सबकी है क्योंकि जब स्टार किड्स की फिल्में लांच होती हैं तो उनके लिए टिकट पहले ही बुक कर ली जाती हैं। मगर जब भी इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखने वाले किसी एक्टर या एक्ट्रेस की फिल्म रिलीज़ होती है तो पहले मूवी रिव्यु पढ़ा जाता है, फिर तय किया जाता है कि फिल्म देखनी है या नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। वर्तमान स्थिति के बारे में कुछ लोगों को दोषी ठहराने के बजाय जनता को खुद में बदलाव लाना चाहिए।