टी20 विश्व कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया है. रविवार को जिलॉन्ग में आयोजित मैच में यूएई ने नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में नीदरलैंड ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टारगेट को हासिल कर लिया.

नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 14वें ओवर तक में 76 रनों के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स और टिम प्रिंगल ने 27 रनों की उपयोगी साझेदारी कर नीदरलैंड को जीत के करीब ला दिया. आखिरी ओवर में डच टीम को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे जिसे उसने पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया.

नीदरलैंड की ओर से मैक्स ओडॉड ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. वहीं कॉलिन एकरमैन ने 17 और स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली. टिम प्रिंगल ने 15 रन बनाए. यूएई की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

इस मैच में यूएई ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसका रन-रेट काफी धीमा था. एक समय पर उसने 10.2 ओवर में दो विकेट खोकर 59 रनरन बना लिए थे. टीम की धीमी बैटिंग लगातार जारी रही, जब उसने अंत में तेजी से रन बनाने की कोशिश की तो काफी संख्या में विकेट भी गंवाए. पूरे बीस ओवर्स खेलने के बाद यूएई ने आठ विकेट पर 111 रन बनाए.

ओपनर मुहम्मद वसीम ने सबसे ज्यादा 47 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. वहीं वृत्य अरविंद ने 18 और कासिफ दाउद ने 15 रन बनाए. खास बात यह थी कि कासिफ का स्ट्राइक रेट ही 100 से ज्यादा का रहा. नीदरलैंड के लिए बास डी लिडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं फ्रेड क्लासेन ने दो, जबकि टिम प्रिंगल और मेर्व ने एक-एक विकेट चटकाए.