अदनान
आईसीसी ने मेंस T20 वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को घमासान होना निश्चित हुआ है.

इस बार यह आयोजन UAE और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा. T20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 के सुपर 12 स्टेज के मुकाबले की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. जबकि 24 अक्टूबर से ग्रुप 2 के सुपर स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे.

ICC ने टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा है. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज के अलावा दो और टीम होगी. वहीं ग्रुप 2 की 6 टीमों में भारत, पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और क्वालिफाई करने वाली दो अन्य टीम होगी.

ICC T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होकर 22 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके जरिए सुपर 12 स्टेज के 4 और टीमों का चुनाव होगा. सुपर 12 स्टेज में ग्रुुप 1 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं ग्रुप 2 के सुपर 12 अभियान की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के भिड़ंत से शुरू होगी.

टूर्नामेंट में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 31अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. इसके बाद 3 नवंबर को वो अफगानिस्तान से खेलेगा. जबकि इसके बाद 2 और मुकाबले 5 और 8 नवंबर को खेले जाएंगे. सुपर 12 स्टेज पर 5 में से अपने 4 मैच भारत दुबई में खेलेगा, जबकि 1 मैच अबुधाबी में. शारजाह में भारत का कोई मुकाबला नहीं होगा.

T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 अक्टूबर को होगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.