तौक़ीर सिद्दीक़ी
पाकिस्तानी खिलाडियों को क्या नियमों के बारे में जानकारी नहीं? सिडनी में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैदान में आज ऐसी घटना घटी जिससे यह सवाल उठा. दरअसल पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद नवाज़ ने तबरेज़ शम्सी की एक गेंद को स्वीप किया, गेंद उनके पैड को लगी और अंपायर ने ऊँगली उठा दी, इसी बीच साऊथ अफ़्रीकी फील्डरों ने गेंद स्टंप्स में भी मार दी, तब नवाज़ काफी बाहर थे, वह इफ्तिखार पर गुस्सा होते हुए अपने को रन आउट मानकर चले गए. लेकिन असली बात यह थी नवाज़ ने जो शॉट खेली थी वह बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी लेकिन अंपायर को लगा कि गेंद सीधे पैड पर लगी है और उसने अपनी ऊँगली उठा दी। यहाँ पर तमाशा यह हुआ कि नवाज़ ने अंपायर की तरफ देखा ही नहीं और अपने को रन आउट मान बैठे। अगर वह अंपायर की तरफ देखते तो यकीनन डीआरएस लेते क्योंकि बहुत मोटी एज लगी थी. नवाज़ इफ्तिखार की तरफ देख रहे थे क्योंकि रन लेने की कोशिश में थे, वहीँ इफ्तिखार का सारा ध्यान नवाज़ की तरफ था, उन्होंने भी अंपायर की तरफ नहीं देखा, इधर अंपायर ने ऊँगली उठाकर हाथ नीचे कर लिया। अंपायर ने अपना फ़र्ज़ अदा कर दिया था, उसे इससे कोई मतलब नहीं कि बल्लेबाज़ ने उसकी उठी ऊँगली देखी या नहीं। इसे पूरी तरह बल्लेबाज़ की गलती ही कहा जायेगा कि उसको यह नहीं मालूम कि अंपायर की ऊँगली उठने के बाद रन आउट नहीं हो सकते क्योंकि ऊँगली उठते ही गेंद डेड मान ली जाती है. इसमें अंपायर की कोई गलती नहीं, हालाँकि अंपायर भी देख रहे थे कि दोनों ही बल्लेबाज़ इस बात से अनभिज्ञ हैं कि नवाज़ पगबाधा आउट हुए हैं न कि रन आउट. अंपायर देख रहे थे कि नवाज़ इफ्तिखार पर इस बात के लिए नाराज़गी दिखा रहे थे कि वो रन के लिए नहीं दौड़े। मगर अंपायर बल्लेबाज़ को डीआरएस का ऑफर तो नहीं दे सकता। बाद में मैदान पर साऊथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ नवाज़ से यह पूछते हुए दिखे कि आपने डीआरएस क्यों नहीं लिया और नवाज़ पता नहीं उन्हें क्या सफाई दे रहे थे.