खेल

T20 WC: न्यूज़ीलैण्ड को हराकर इंग्लैंड ने मेज़बान की SF मुश्किल बनाई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखा है. ब्रिस्बेन में मंगलवार आज खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 179 रन बनाए थे, जवाब में पूरे 20 ओवर तक खेलने के बावजूद कीवी टीम छह विकेट पर 159 रन तक ही पहुंच पाई.

इंग्लैंड की जीत के बाद ग्रुप-1 का प्वाइंट टेबल अब पूरी तरह खुल गया है. इंग्लैंड की टीम अब चार मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. न्यूजीलैंड की टीम बेहतर नेट-रन रेट के चलते पहले नंबर पर बनी हुई है. इंग्लैंड की टीम की जीत का नुकसान ऑस्ट्रेलिया को हुआ है जो अब तीसरे नंबर पर फिसल गया है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों के ही चार मैचों में अब पांच-पांच अंक हैं.

श्रीलंका की बात की जाए तो उसके चार मैचों में चार अंक हैं और उसका नेट-रन रेट माइनस में है. इसके बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान का नंबर आता है जो क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. आयरलैंड के तीन और अफगानिस्तान के दो अंक हैं. अफगानिस्तान जहां प्रतियोगिता से आउट हो चुकी है, वहीं आयरलैंड भी लगभग बाहर ही है.

देखा जाए तो अब 4 एवं पांच नवंबर को ग्रुप-1 में होने वाले तीन मुकाबले काफी अहम हो गए हैं. 4 नवंबर को पहले मैच न्यूजीलैंड और आयरलैंड का सामना होना है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान, जबकि 5 नवंबर को श्रीलंका का सामना इंग्लैंड से होना है. इन तीन मैचों के नतीजे से ही ग्रुप-1 की स्थिति पूरी तरह साफ होगी.

न्यूजीलैंड के इनिंग की बात करें तो उसकी शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 28 रनों के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे. इसके बाद केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स ने 91 रनों की साझदारी कर टीम को संभाला. हालांकि दोनों खिलाड़ियों का अहम मौके पर आउट होना न्यूजीलैंड को काफी भारी पड़ा और वह टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.

इस दौरान जिमी नीशम, डेरिल मिचेल भी कुछ खास नहीं कर पाए. केन विलियमसन ने 40 बॉल पर 40 रन बनाए. वहीं फिलिप्स ने 36 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और बटलर ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर डाली थी. हेल्स ने 40 गेंदों 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने लॉकी फर्ग्युसन को निशाना बनाया.

कप्तान बटलर ने 47 गेंद में 73 रन बनाए. बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे. इस शानदार पारी के दौरान भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया. उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले. बटलर को पहला जीवनदान पावरप्ले में मिल गया था जब न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने कवर्स रीजन में कैच तो पकड़ लिया था लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई.

एक समय इंग्लैंड की टीम 200 रनों का स्कोर बनाते हुए दिख रही थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम तीन ओवर में बेहतर गेंदबाजी करते हुए बटलर समेत चार खिलाड़ियों को आउट और इस दौरान सिर्फ 22 रन खर्च किए. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा दो सफलताएं प्राप्त कीं. वहीं टिम साउदी, ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024