स्पोर्ट्स डेस्क
उम्मीद के मुताबिक भारत ने जिम्बाब्वे को टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 के आखिरी मुकाबले में 71 रन से हराकर ग्रुप में टॉप की पोजीशन हासिल कर ली है और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा जो अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से एकबार फिर धमाल मचाया. सूर्या और केएल राहुल दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले.

187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम 17.4 ओवर में 115 रन पर सिमट गई. हालांकि इस मुकाबले में सेमीफाइनल से पहले आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत की एक बार फिर कमाजेरी सामने आ गई.

एक बार फिर भारत दमदार शुरुआत नहीं कर पाया. 27 रन पर ही रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लग गया. रोहित महज 15 रन ही बना पाए. हालांकि भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि केएल राहुल फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने 35 गेंदो 51 रन जड़े. जिम्बाब्वे के खिलाफ कोहली भी राहुल का ज्यादा देर तक साथ नहीं निभा पाए और 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद राहुल के रूप में भारत को 95 रन पर तीसरा झटका लगा.

राहुल के पवेलियन लौटने के कुछ ही देर बाद ऋषभ पंत भी 3 रन बनाकर आउट हो गए. पंत को दिनेश कार्तिक की जगह इस टूर्नामेंट में पहली बार मौका दिया गया था, मगर वो इस मौके को भुना नहीं पाए. पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

पंत के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पंड्या का साथ मिला और फिर सूर्या का तूफान देखने को मिला. उन्होंने 25 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर पंड्या 18 रन बनाकर आउट हुआ.