टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है. इसके अलावा 2017 में पडरौना से जीत हासिल करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को टिकट दिया है.पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं.

उधर, बीजेपी ने भी लखनऊ की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है. राजेश्वर सिंह ईडी के जॉइंट डायरेक्टर रहे हैं. वे हाल ही में वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस सीट से योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह विधायक थीं. साथ ही उनके अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह भी इस सीट से टिकट मांग रहे थे. लेकिन बीजेपी ने इस बार स्वाति सिंह और उनके पति दोनों को टिकट नहीं दिया है.

इसी तरह से बीजेपी ने लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं. उधर, समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आई अपर्णा यादव की भी दावेदारी लखनऊ कैंट से बताई जा रही थी. 2017 में रीता बहुगुणा ने अपर्णा को हराया था.