नई दिल्ली: मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया है की मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्या सभी मंदिरों को सरकार को फंड डोनेट नहीं करना चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या इस समय हम मंदिरों पर रखे सोने का इस्तेमाल जरूरतमंद लोगों के लिए नहीं कर सकते हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘बड़े गोल्‍ड रिजर्व वाले सभी संपन्न मंदिरों को सरकार को सरेंडर करना चाहिए और 90% गोल्‍ड को लोगों की मदद के लिए डोनेट करना चाहिए। मंदिर को यह सभी सोना भगवान के नाम पर लोगों से ही मिले हैं और आज लोगों को इसकी जरूरत है।’ सुभाष घई के इस ट्वीट पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग घर् की इस बात से सहमत दिखाई पड़ रहे हैं।

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सुभाष घई ने बताया कि वह जल्द ही ‘खलनायक’ के सीक्वल को लेकर आ रहे हैं। ‘मुंबई मिरर’ से हुई बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि वो और उनकी टीम पिछले दो साल से इस पर काम कर रहे हैं और अब लगभग स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। सुभाष घई ने कहा कि उनकी टीम पिछले 6-7 महीने से लगातार इस फिल्म के कंटेट पर विचार कर रही थी, जो अब पूरा हो चुका है। अब कॉन्टेंट तैयार है, यह कहानी पिछले ‘खलनायक’ से आगे की होगी।