टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया.

फेसबुक लाइव के दौरान जाखड़ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी पर जमकर बरसे. उन्होंने सोनिया गांधी से भी कई सवाल किए.

सुनील जाखड़ ने राजस्थान के उदयपुर में हो रहे ‘चिंतन शिविर’ से पहले कांग्रेस पर सीधा हमला करने का विचार त्याग दिया था. जाखड़ ने पहले 13 मई को उदयपुर में प्रेस कान्फ्रेंस करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया.

कांग्रेस ने हाल ही में सुनील जाखड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. पंजाब कांग्रेस ने उन्हें 2 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने की सिफारिश की थी, जिस पर सोनिया गांधी को फैसला लेना था.

कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने उनके अलावा केवी थॉमस को भी अनुशासनहीनता के आरोपों को लेकर पिछले महीने 11 अप्रैल को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था. अपने फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि अब उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं है और ‘चिंतन शिविर’ सिर्फ एक औपचारिकता है. उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस की हालत खस्ता नजर आ रही है. ‘चिंतन शिविर’ से कोई फायदा नहीं होगा. पार्टी को खुद में सुधार करना होगा. चिंतन नहीं, चिंता करने की जरूरत है.