टीम इंटेस्टैंट खबर
कोविड-19 वैक्सीन को अनिवार्य बनाने के फैसले का कनाडा में ज़बरदस्त विरोध हो रहा है, हालात इतने बिगड़ गए हैं कि देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार को अपना घर छोड़कर गुप्त स्थान पर जाना पड़ा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सीमा पार से आने वाले ट्रक चालकों ने वैक्सीन अनिवार्यता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जो कि ट्रूडो सरकार की कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए नियमों के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया है।

शनिवार को हजारों की संख्या में ट्रक चालक और अन्य प्रदर्शनकारी राजधानी में घुस आए और कोविड-19 वैक्सीन की अनिवार्यता के साथ अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग करने लगे।

द ग्लोब एंड मेल अखबार के अनुसार, लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और विकलांग थे। कुछ ने ट्रूडो के खिलाफ आक्रामक और अश्लीलता से भरे नारे लिखे और संकेत बनाए थे।

कुछ प्रदर्शनकारियों को प्रमुख युद्ध स्मारक पर नाचते हुए देखा गया, जिसकी कनाडा के शीर्ष सैनिक जनरल वेन आइरे और कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने निंदा की।

कड़ाके की ठंड की चेतावनी के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के संसदीय परिसर में घुस जाने के बाद संभावित हिंसा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने कहा कि दिन के अंत तक करीब 10,000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि शनिवार शाम तक पुलिस के पास भीड़ की संख्या का आधिकारिक अनुमान नहीं था।