नाबन्ना: पश्चिम बंगाल में इस समय BJP की राजनीति अपने चरम पर है। कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ पार्टी सड़कों पर उतर आई है जिसके चलते अब राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सब प्रदर्शनों के चलते विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद किया गया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है और साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल हुआ है।

ममता के सर्टिफिकेट की ज़रुरत नहीं
वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार बुरी तरह भयभीत है। इसीके चलते वह लोगों के विरोध के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों को भी अब यह नकार रही है। राज्य सचिवालय बंद है। जहां तक मोदी जी या BJP की बात है तो हमें TMC या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से किसी भी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है ।

दो तिहाई बहुमत का दावा
इसी के साथ कैलाश विजयवर्गीय का यह भी कहना था कि, “कहाँ लोकसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी कह रही थी कि हमें जीरो मिलेगा, लेकिन हमें यहाँ 18 सीटें मिलीं। यही नहीं हम आने वाले विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से भी जीतेंगे। हाँ, आज का विरोध शांतिपूर्ण होगा और हम इसे सुनिश्चित भी करेंगे।”