बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में 28 दिसंबर के कारोबार में शानदार तेजी देखने को मिली है. कारोबार में निफ्टी ने पहली बार आज 13850 का स्तर पार कर लिया. वहीं सेंसेक्स ने भी पहली बार 47400 का स्तर पार कर 47407 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा. बैंक, आटो, रियल्टी और मेटल शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 380 अंक मजबूत हुआ और 47,353.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 124 अंक मजबूत होकर 13873 के स्तर पर बंद हुआ. टाइटन कंपनी और एसबीआई आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं, एचयूएल और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे रहे हैं. अमेरिका में ट्रंप ने राहत पैकेज पर दस्तखत कर दिए हैं. एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.

आज सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. टाइटन और SBI में करीब 3 फीसदी की तेजी रही है. एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं एचयूएल, सनफार्मा, डॉ रेड्डीज और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स रहे हैं.

आज के कारोबार में बाजार में चौतरफा खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी के प्रमुख 11 में से सभी 10 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक, आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 1 फीसदी तेजी रही है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है. आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.