कारोबार

लॉकडाउन के खौफ में शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1708 अंक टूटा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगने के डर के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. 12 अप्रैल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही. निफ्टी फिर 14400 के नीचे आ गया है. वहीं सेंसेक्स करीब 1700 अंक टूट गया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1708 अंकों की कमजोरी रही है और यह 47,883 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी करीब 524 अंक कमजोर होकर 14311 के स्तर पर बंद हुआ है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों और मौत का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बीते 1 दिन में 1.70 लाख से ज्यादा मामले और 900 से ज्यादा डेथ हुई है.

कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 5 फीसदी से ज्यादा और फाइनेंशियल इंडेक्स 4.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 9 फीसदी से ज्यादा कमजोरी आ गई है. मेटल इंडेक्स 6 फीसदी टूटा है तो रियल्टी इंडेक्स 7.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. आटो इंडेक्स में 5 फीसदी गिरावट रही. आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयर भी कमजोर हुए. इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई में 6 से 8.5 फीसदी तक कमजोरी रही है. डॉ रेड्डीज में 5 फीसदी की तेजी आई. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. जबकि आज एशियाई बाजारों में बिकवाली दिखी है.

बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ साफ हो गए. आज बाजार के बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 2,01,39,757.08 करोड़ रह गया. जबकि बीते शुक्रवार को बाजार 2,09,63,241.87 करोड़ मार्केट कैप के साथ बंद हुआ था.

आज सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में बिकवाली रही है. डॉ रेड्डीज को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. डॉ रेड्डीज में 7 फीसदी की तेजी रही है. टॉप लूजर्स में इंडसइंड बैंक में 8.5 फीसदी, एसबीआई में 7 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 7 फीसदी की गिरावट रही है. ONGC, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.

Share
Tags: stock market

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024