बुधवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 316.02 अंकों की बढ़त के साथ 43,593.67 पर और निफ्टी 118.05 अंकों की तेजी दर्शाता 12749.15 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 7.39 फीसदी की तेजी टाटा स्टील के शेयरों में रही. एक्सिस बैंक का शेयर 4 फीसदी से अधिक चढ़ा. सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 5.62 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक शेयरों में रही.

निफ्टी पर पीएसयू बैंक शेयरों के अलावा अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.59 फीसदी की तेजी फार्मा शेयरों में दर्ज की गई. हिंडाल्को, टाटा स्टील, डॉ. रेड्डीज, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स टॉप गेनर्स बनकर उभरे, वहीं इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाइटन, एशियन पेंट, ब्रिटानिया टॉप लूजर्स रहे.

बुधवार सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स 166.41 अंकों की तेजी के साथ 43,444.06 पर और निफ्टी 49.5 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 12,680.60 पर खुला. फाइजर वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर होने का दावा सामने आने के बाद से शेयर बाजारों में तेजी का रुख चल रहा है.

मंगलवार को शेयर बाजारों ने दूसरे दिन लगातार रिकॉर्ड क्लोजिंग दर्ज की थी. सेंसेक्स 680 अंकों की तेजी के साथ 43278 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 170 अंकों की तेजी के साथ 12631 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

वैश्विक बाजारों में यूरोपीय बाजार तेजी के साथ बंद हुए. एशियाई बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, हालांकि अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं.