लंदन:
ऑस्ट्रेलिया 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भारत से खेलने जा रहा है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के प्रतिष्ठित केनिंग्टन ओवल मैदान में किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस मैदान पर खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इंग्लैंड में यह उनका पसंदीदा मैदान है। स्मिथ को यहां की पिच पसंद है और यहां 97 की औसत से रन बनाते हैं।

स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड में द ओवल में सबसे अच्छा रिकॉर्ड है। स्टीव स्मिथ ने केनिंग्टन ओवल में साल 2013 में पहली बार टेस्ट खेला था। उस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका था. उन्होंने दूसरा मैच साल 2015 में खेला और फिर पहली पारी में 143 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने इस मैदान पर अब तक 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं. उन्होंने इस मैदान पर 143 के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2019 में द ओवल में खेला था।

स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इंग्लैंड में केवल 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें लगभग 60 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। इस बीच, उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद होगी कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज में एक बार फिर अपने बल्ले का जादू बिखेरेगी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को क्रिकेट का सबसे लंबा फॉर्मेट पसंद है। इसमें उनके रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं। स्मिथ ने 96 टेस्ट में 59.80 की औसत से 8,792 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 30 शतक और 37 अर्धशतक हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन है।