नई दिल्ली। बीसीसीआई की ओर से 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 13वें सीजन को शुरु होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। वहीं इसको लेकर टीमों से लेकर इसके आयोजनकर्ताओं की तैयारियां भी पूरी होती नजर आ रही है। इसी फेहरिस्त में इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस टूर्नामेंट क दौरान कॉमेंट्री करने वाले पैनल के नामों की घोषणा कर दी है। इस लीग का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के बजाय तमिल भाषा में भी किया जाता है तो स्टार स्पोर्टस ने सभी के नामों का ऐलान कर दिया है।

हालांकि इस कमेंट्री पैनल में जो नाम शामिल किये गये हैं उनमें एक बार फिर से विवादों में चल रहे भारतीय कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर का नाम नहीं है। उल्लेखनीय है कि मार्च में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने संजय मांजरेकर को अपने कॉमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था जिसके बाद से उन्हें लगातार एक-एक करके लगभग हर लीग और मैच से बाहर किया जा रहा है।

स्टार स्पोर्टस की ओर से जारी की गई कॉमेंटेटर्स की लिस्ट में संजय मांजरेकर का नाम किसी भी पैनल में शामिल नहीं है। वहीं हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर और इयान बिशप समेत कई दिग्गज इस लीग के दौरान अपने विचार साझा करते नजर आयेंगे। यह पहली बार है जब स्टार स्पोर्टस की टीम ने हर भाषा के लिये अलग कॉमेंटेटर्स के पैनल का नाम जारी किया है।

इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैचों में कमेंट्री करने वाले मार्क निकोलस के साथ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी भी नजर आयेंगे। तो वहीं इस पैनल में दो महिला कॉमेंटेटर लिसा स्थलेकर और अंजुम चोपड़ा को जगह दी गई है। आईसीसी के हॉल ऑफ फेम से सम्मानित लिसा स्थलेकर पहले भी आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बन चुकी हैं तो वहीं पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान अंजुम चोपड़ा को महिला क्रिकेट की आवाज के तौर पर जाना जाता है।

गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान वर्चुअल और मैदान पर जाकर दोनों तरह से कमेंट्री की जायेगी। जहां सुनील गावस्कर कमेंट्री के लिए यूएई जाएंगे तो वहीं पर ब्रेट ली, डीन जोन्स, ब्रायन लारा, ग्रेमी स्वान और स्कॉट स्टायरिश मुंबई से वर्चुअल कमेंट्री करते नजर आयेंगे।

आपको बता दें कि इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे के. श्रीकांत तमिल में और एमएसके प्रसाद तेलुगू में कमेंट्री करते नजर आयेंगे। वहीं भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच संजय बांगड़ भी हिन्दी कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनेंगे।

हिन्दी कमेंट्री पैनल में शामिल नाम:

आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, आशीष नेहरा, जतिन सप्रू, निखिल चोपड़ा, किरण मोरे, आजत आगरकर और संजय बांगड़।

अंग्रेजी कमेंट्री पैनल में शामिल नाम:

इयान बिशप, साइमन डोल, कुमार संगकारा, हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, रोहन गावस्कर, दीप दासगुप्ता, शिवा रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, मार्क निकोलस, केविन पीटरसन, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर और डैनी मॉरिसन।

डगआउट के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट में शामिल नाम:

डीन जोन्स, स्कॉट स्टायरिश, ब्रायर लारा, ब्रेट ली और ग्रीम स्वान।

तमिल कमेंट्री पैनल में शामिल नाम:

आर मुथुरमण, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, बी बालाकृष्णन, के. वी. नारायणन, आरजे बालाजी, अभिनव मुकंद, एस रमेश, एस बद्रीनाथ, हेमंग बादानी और कृष्णामाचारी श्रीकांत।