बिजनेस ब्यूरो
घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 850 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 16400 के करीब आ गया है.

बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट बेहद कमजोर रहे हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 867 अंकों की गिरावट रही है और यह 54,835.58 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 271 अंक कमजोर होकर 16411 के लेवल पर बंद हुआ है.

निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. वहीं आटो इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स भी 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुआ है. मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में बुद हुआ. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.

ग्लोबल सेंटीमेंट की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.081 के लेवल पहुंच गया, जो साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 112 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 109 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है.