मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सोमवार को बताया है कि जांच में पता चला है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था और वो दवाइयां ले रहे थे। मुंबई पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से जांच में यह बात कही है।

सुशांत को था बायपोलर डिसऔडर
मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि जांच में पता चला कि सुशांत को बायपोलर डिसऔडर था। उनके साइकेट्रिस्ट उनका इलाज कर रहे थे और वो निरंतर दवाईयां लेते थे। ‘क्या परिस्थितियां थी कि उन्होंने अपनी जान ली’ यही हमारा जांच का विषय है।

56 लोगों के बयान दर्ज़
उन्होंने आगे कहा कि अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज़ किए जा चुके हैं, जितने भी एंगल आ रहे हैं हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, चाहे वो पेशेवर प्रतिद्वंद्विता फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन या हेल्थ से संबंधित जांच हो।

परिवार ने पहले नहीं किया संदेह
मुंबई के पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि सुशांत के पिता, तीन बहनों और जीजा का बयान 16 जून को दर्ज़ किया गया था। उस समय उन्होंने कोई संदेह नहीं उठाया और न ही उन्होंने हमारी जांच में किसी चूक के बारे में शिकायत की।

सुशांत के खाते में 4.5 करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की एफआईआर में है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रु. निकाले गए। जांच में हमने पाया कि उनके खाते में 18 करोड़ रु. थे, जिसमें से लगभग 4.5 करोड़ रुपये अभी भी हैं। अभी तक रिया के खाते में कोई भी पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है लेकिन हम विस्तार से जांच कर रहे हैं।