लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों का तबादला कर दिया है। बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार (SSP Dinesh Kumar) पर भी गाज गिरी है। कानपुर एसएसपी के पद से हटाकर अब उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार पी की जगह डॉ प्रितिन्दर सिंह (dr pritinder singh) को कानपुर एसएसपी बनाया गया है।

डॉ सिंह की तैनाती फिलहाल अलीगढ़ में थी। इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं के सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है।

यह ऑफिसर किये गए इधर उधर

  • प्रीतिंदर सिंह कानपुर के SSP/DIG बने
  • दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए
  • के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम
  • आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय
  • दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बने
  • दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए
  • सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी
  • यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए
  • लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी
  • डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी
  • डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने
  • ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं
  • आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने
  • पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं
  • अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए