कोलंबो:
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद मेजबान श्रीलंका ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने 34 ओवर पहले जीत दर्ज की।

तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा, जो टखने की चोट के कारण आठ महीने तक बाहर रहे, ने शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज पुरस्कार पर कब्जा किया। श्रृंखला में अफगानिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जबकि श्रीलंका विश्व कप क्वालीफायर खेलेगा।

श्रीलंका ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 116 रन पर आउट कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली और केवल 16 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रीलंका ने 117 रन के लक्ष्य को 16 ओवर में 120 रन बनाकर नौ विकेट से जीत लिया।

तेज गेंदबाज दुशमंता चमीरा, जो टखने की चोट के कारण आठ महीने तक बाहर रहे, ने 63 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि वानिंदु हसरंगा ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। लाहिरू कुमारा ने भी 29 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम महज 22.2 ओवर में सिमट गई।

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (22), मोहम्मद नबी (23) और गुलबदीन नायब (20) ही 20 रन का आंकड़ा छू सके. अफगानिस्तान ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (08) का विकेट गंवा दिया जिन्हें लाहिरू कुमारा ने फाइन लेग पर लपका।

चमीरा ने इसके बाद रहमत शाह (07) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (04) को पांचवें ओवर में पवेलियन भेजा और अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन कर दिया। अफगानिस्तान की टीम मुश्किल से 100 रन के आंकड़े को पार कर पाई।

जवाब में श्रीलंका ने 16वें ओवर में सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 56) और पथुम निसांका (51) के अर्धशतक और पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी से लक्ष्य हासिल कर लिया। करुणारत्ने ने 45 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जबकि निसांका ने 34 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।