नई दिल्ली। पिछले साल से अब तक दो बार स्थगित किये जा चुके भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से जुलाई में भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर जानें की खबर सामने आई थी, जिसके बाद साफ हुआ था कि इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी, जिसका आगाज 13 जुलाई को होगा जबकि सीरीज का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा। इसके लिये भारतीय टीम 5 जुलाई तक श्रीलंका पहुंचेगी।

हालांकि अब मिल रही ताजा खबरों के अनुसार भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर एक बार फिर से स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल पिछले एक हफ्ते में श्रीलंका में कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार होने वाले मरीजों में तेजी देखने को मिली है जिसके तहत श्रीलंका में 16 हजार से ज्यादा नये मरीज सामने आये हैं जबकि 145 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को लेकर चिंतित है, हालांकि उसे उम्मीद है कि वह इस द्विपक्षीय सीरीज का सफलता पूर्वक आयोजन कराने में कामयाब होगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पहले ही सभी मैचों का आयोजन एख ही जगह पर कराने का फैसला किया है और इसकी मेजबानी प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम को दी है।

गौरतलब है कि जुलाई में होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने पहुंचे होंगे, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ बीसीसीआई अपनी बी टीम भेजता नजर आयेगा। श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय चयनकर्ता कई नये चेहरों को मौका दे सकते हैं, जिसमें आईपीएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।