कोलंबो: भले ही भारत ने कोरोना वायरस की वजह से इस महीने होने वाले श्रीलंका का दौरा स्थगित कर दिया है लेकिन ये देश क्रिकेट मैदान पर वापसी को तैयार है। कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उनकी टीम ने लॉकडाउन के बाद अपना पहला ट्रेनिंग सेशन पूरा कर लिया।

आर्थर ने पत्रकारों से कहा कि ‘रिटर्न-टू-प्ले’ कार्यक्रम इस महीने की शुरुआत में शुरू हुआ था और सफल रहा, जिसमें आवासीय ट्रेनिंग में 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

आर्थर ने कहा, ‘हमने बहुत सारी कंडिशनिंग की है और हर दिन हमने उनकी गेंदबाजी को आगे बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘तो वे अगले महीने के लिए तैयार हैं, वे क्रिकेट खेलने को तैयार हैं।’

अगला ट्रेनिंग सेशन एक हफ्ते में शुरू होना है, हालांकि श्रीलंकाई टीम को अब भी नहीं पता कि वे दोबारा कब से खेलेंगे। भारतीय टीम जिसे इस महीने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, उसने कोरोना वायरस की वजह से ये दौरा रद्द कर दिया।

श्रीलंका में क्रिकेट 13 मार्च से ही थमा हुआ है जब इंग्लैंड की टीम ने कोरोना की वजह से दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच से हट गई थी।

आर्थर ने 20 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए होम-ट्रेनिंग का खाका तैयार किया था।