राजनीति

सपा की PDA साइकिल यात्रा, अखिलेश भी होंगे शामिल

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में हर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा चलाई जा रही ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ साइकिल रैली में अब 30 अक्टूबर को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव भी शिरकत करेंगे। अपने इस फैसले के तहत अखिलेश यादव लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाते हुए पहुंचेंगे। सपा की यह साइकिल रैली राज्य में पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को एकजुट करने तथा जातीय जनगणना कराने के मुद्दे को लेकर निकाली जा रही है।

कहा जा रहा है कि सोमवार को अखिलेश यादव के इस साइकिल रैली में शामिल होने से सूबे की राजनीति में इन मुद्दों को हवा मिलेगी। इसके बाद अखिलेश यादव सूबे के हर जिले में साइकिल चलकर इन मुद्दों पर जनता को पार्टी के साथ जोड़ने में जुटेंगे, ठीक उसी तरह से जैसे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पैदल चलते हुए भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को कांग्रेस ने जोड़ने का प्रयास किया था।

सपा नेता सुनील यादव साजन के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में यूपी सहित देश बाहर में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के हक हूकू छीने जा रहे हैं. जनता के बीच खड़े होकर भाजपा सरकारों द्वारा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की जा रही अनदेखी को उजागर करने के लिए ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीते नौ अगस्त में देश बचाओ, देश बनाओ साइकिल रैली की शुरूआत की थी।

इस साइकिल रैली के जरिए हर जिले में पीडीए फार्मूले की सियासत को तेज करते हुए जातीय जनगणना के मुद्दे को उठाया जाना तय हुआ था। सुनील यादव कहते हें कि इन दोनों मुद्दों को लेकर पार्टी अब तक 80 दिनों में 5000 किमी की यात्रा कर चुकी है। करीब सवा सौ विधानसभा क्षेत्रों से गुजर चुकी पार्टी की यह साइकिल रैली 21 नवंबर को सैफई में खत्म होगी। तब तक पार्टी की साइकिल रैली 25 लोकसभा क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा लेगी। इसके बाद पार्टी की इस साइकिल रैली का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें पश्चिमी यूपी पर फोकस किया जाएगा।

ऐसा नहीं है कि सपा पहली बार इस तरह की साइकिल रैली निकाल रही है। सपा के लिए साइकिल हर तरह की समस्या को उठाने का प्रमुख हथियार रहा है. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बहुत ही सोच विचार कर आम जनता की सवारी रही साइकिल को पार्टी का चुनाव चिन्ह बनाने का फैसला किया था, यहीं नहीं उन्होने सूबे के हर जिले में साइकिल चलते हुए जनता को पार्टी से जोड़ने का कार्य भी किया था।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024