लखनऊ:
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ एवं यू0पी0हाकी द्वारा ओमान में आयोजित जूनियर पुरूष हाकी एशिया कप-2023 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विजय दर्ज करने वाली भारतीय टीम के सदस्यों उ0प्र0 के उत्तम सिंह, विष्णुकान्त सिंह, शारदानंद तिवारी और आमिर अली तथा जापान में आयोजित जूनियर महिला हाकी हाकी एशिया कप-2023 में स्वर्ण विजेता होने वाली भारतीय टीम के सदस्यों में उ0प्र0 की मुमताज खान को तीन-तीन लाख रूपये नकद एवं राऊरकेला में आयोजित राष्ट्रीय सबजूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता उ0प्र0 की टीम के सभी सदस्यों (राहुल राजभर, अजीत यादव (कप्तान), गौरव यादव, राहुल यादव, अजय कुमार यादव, सत्यम पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, इरफान हुसैन, उज्जवल पाल, केतन कुशवाहा, पंकज सैनी, आशु मौर्या, त्रिलोकी वेनवंशी, मो0आकिब, ललित पटेल(गोलीकीपर), अजय कुमार गौढ़, अंकित यादव एवं अरूण पाल) को रूपया बीस-बीस हजार की नकद धनराशि प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0शासन तथा डा0आर0पी0सिंह, निदेशक, खेल, उ0प्र0 के हाथों के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ स्थित सभागार में प्रदान की गयी।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व सभी खिलाड़ियों का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर0एन0सिंह, उपनिदेशक खेल, राजीव कुमार तिवारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, अजय कुमार सेठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ, अनिल कुमार, क्रीड़ाधिकारी, रजनीश मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, विवेक सोनी, श्री राजेश कुमार गौढ़, उपक्रीड़ाधिकारी एवं जनपद लखनऊ के समस्त विभागीय एवं अंशकालिक प्रशिक्षक मौजूद थे।