लखनऊ
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. सत्ताधारी पार्टी भाजपा काफी जोश में है और इसी जोश में उसने एक वीडियो जारी किया है जो काफी विवादस्पद है जिसमें कहा जा रहा है कि” गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइये, दंगों में यूपी को फिर वापस जलाइए”, कुछ इसी तरह की और विवादास्पत पंक्तियाँ इस गाने में हैं. सपा ने भाजपा के इस गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सपा इस मामले में भाजपा के सभी उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का केस करेगी।

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में कहा गया है कि “भाजपा के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से सपा के मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के वीडियो के साथ जो अपमानजनक गीत व्यक्तिगत नाम लेकर पोस्ट किया है, न्यायालय तत्काल इस साक्ष्य का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। सपा इस मामले में भाजपा के सभी उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का केस करेगी।

बता दें कि भाजपा की तरफ से जारी वीडियो में अतीक और मुख्तार का नाम लेकर कहा गया है कि, “मुख्तार और अतीक का उद्धार तुम्हीं ने किया।” वीडियों में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को दिखाया भी गया है। गौरतलब हैं कि पूरा कैंपेन सांग अखिलेश यादव को केंद्र में रखकर बनाया गया है। इस गीत के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी किये गए गीत में शालीनता के साथ भाजपा को हटाने का जिक्र किया गया हैं। गाने में किसी व्यक्ति का जिक्र नहीं किया गया हैं। गाने में कहा गया हैं जो जनता को सतायेंगे हम उनको हटाएंगे।