लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर गोमतीनगर विस्तार के लौलई, मल्हौर, हासेमऊ और आसपास के गांवों में वृक्षारोपड़ और लोगों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया।

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुभाष यादव ने सेक्टर प्रभारी संतोष यादव, विनोद यादव, बूथ अध्यक्ष मुकेश, दिलीप, अमन, संतोष, कल्लू यादव, विनोद रावत, चन्द्र प्रकाश पाल रंजीत पाल, मो. हम्माद, मानसिंह एवं अन्य साथियों के साथ क्षेत्र में नीम ,पीपल बरगद, जामुन, अशोक, कदम, बांस और पाकड के पौधों का रोपड़ किया।

वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीड़ों से हरियाली को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए सुभाष यादव ने कहा कि, प्रकृति का संरक्षण हम सबको दलगत और जातिगत विचारों से ऊपर उठकर करना होगा। उन्होंने कहा कि, कोविड जैसी महामारी प्रकृति के साथ मानवीय छेड़छाड़ का ही एक नतीजा है। हम अपने आनेवाली पीढ़ी को एक सुरक्षित वातावरण और हरी-भरी पृथ्वी दें सकें इसलिए भी हम सबको वन्यसंपदा की रक्षा करते हुए सघन वृक्षारोपड़ करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्देंशित सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपड़ और जनजागरूकता बढ़ाई गई।