राजनीति

सपा बसपा ने अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को सत्ता में नहीं दी भागीदारी: कांग्रेस

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजनीति में सबसे लंबे समय तक सत्ता का सुख भोगने वाली सपा और बसपा ने लगातार पिछड़ों दलितों को छला है। दोनों ही दलों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा सांप्रदायिकता के आधार पर वोटों के बंटवारे के लिए ध्रुवीकरण की जमीन तैयार किया। इन दोनों दलों ने लगातार लंबे अरसे से बीजेपी से मिलकर 17 अति पिछड़ी जातियों सहित समूचे कमेरा समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया है। यह प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच छिड़ी जंग पर तीखा प्रहार करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने दिया है।

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी भी दो बिल्लियों की लड़ाई वाली कहानी को चरितार्थ करते हुए सपा बसपा से नाराज अति पिछड़ी जातियों के वोटों को अपने पक्ष में झूठ बोल, गुमराह करके सत्ता हासिल करने में सफल रही है। जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रत्येक गांव, विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाली विभिन्न अति पिछड़ी दलित जातियों, आदिवासी समुदाय, अल्पसंख्यक, स्वर्ण जातियों यानि सर्व समाज की संस्कृति, भाषा, रहन सहन के साथ घुलमिल रहें। महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ ‘‘भारत जोड़ने के संकल्प’’ के साथ 150 दिन, लगभग 3570 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चल रहे हैं। राहुल गांधी देशवासियों के आर्थिक सामाजिक विकास को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं और जनता के बीच रहकर कड़ा संघर्ष कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि पिछड़ों और दलितों की हिमायती बनने वाली सपा और बसपा इन दोनों ही दलों ने अपनी सरकारों में अतिपिछड़ी और अतिदलितों के साथ पिछले 32 वर्षों से लगातार सौतेला व्यवहार किया है। उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए नौकरियों और सरकारी संसाधनों में संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था के समान वितरण से हमेशा वंचित रखा। समाजवादी पार्टी जब तक सत्ता में रही एक जाति को छोड़कर किसी अन्य पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों का भला कदापि नहीं हुआ। ठीक वैसा ही व्यवहार बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती जी के शासनकाल का भी रहा। लगातार सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी से मिलकर सपा और बहन मायावती ने सामाजिक नफरत और विघटन की राजनीति को हमेशा बढ़ावा दिया। सपा बसपा की राजनीति केवल पिछड़ी और दलित बिरादरी को हमेशा सामाजिक विघटन का शिकार बनाए रखना और सत्ता हासिल करने का षड्यंत्र रहा है। ना सफल हो पाने की स्थिति में बीजेपी को सत्ता की चाभी सौंपने में भी अपनी विचारधारा से समझौता करने में भी यह दल पीछे नहीं रहे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा दोनों का मकसद प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को कमजोर कर बीजेपी आरएसएस की पृष्ठभूमि मजबूत करना रहा है। नफरत विघटन की राजनीति और वोटों के ध्रुवीकरण ने बीजेपी को मजबूत किया। बारी-बारी गैर कांग्रेसी सरकार बनाकर, तीनों दलों ने जनता के लिए, सर्व समाज के लिए बिना कोई व्यापक संघर्ष किए कई बार सत्ता का स्वाद चखा। भाजपा समेत सपा और बसपा ने अपनी सरकार बनाने के बाद पिछड़ों और दलितों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया। इनके झूठ का शिकार सामान्य वर्ग के मतदाता भी लगातार हुए हैं। यह भी सच बात है कि सपा बसपा ने अति पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का वोट लेने के बाद कभी भी उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं दिया और हमेशा खुद के ही परिवार से मुख्यमंत्री बनाया। आज अखिलेश यादव केशव मौर्या को लेकर जो तंज कस रहे हैं, अत्यंत हास्यप्रद है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने सपा और बसपा की भांति बीजेपी को भी घोर अति पिछड़ा और दलित विरोधी बताते हुए कहा कि इस सच्चाई से भी नहीं नकारा जा सकता है कि मोदी सरकार ने महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर 2017 पर अति पिछड़ों दलितों के साथ पिछले 32 वर्षों से हो रहे सामाजिक अन्याय की समीक्षा के लिए जस्टिस रोहिणी आयोग का गठन किया। अति पिछड़ा और अति दलितों को सामाजिक न्याय न देना पड़े, इस पिछड़ा दलित विरोधी नियति से मोदी सरकार जस्टिस रोहिणी आयोग का कार्यकाल अब तक 13 बार बढ़ा चुकी है। संसद में केंद्र की मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने के मामले में पहले ही साफ मुकर चुकी है। पिछड़ों ,अति पिछड़ों व सर्वाधिक पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए गठित जस्टिस राघवेंद्र कमेटी की चार सौ पन्ने की रिपोर्ट को भी मोदी सरकार अपने पिछले कार्यकाल में ही नकार चुकी है। अति पिछड़ों और दलितों के वोटों से दो बार केंद्र में मोदी जी प्रधानमंत्री हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में योगी जी दूसरी बार मुख्यमंत्री हैं। बीजेपी तो सपा और बसपा से चार हाथ आगे निकल गई। विगत साढ़े 8 सालों में मोदी सरकार में अतिदलितों और अतिपिछड़ों को उनके सामाजिक आर्थिक अधिकारों से वंचित रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है। अब निजीकरण के माध्यम से आरक्षण के पुनीत मकसद को खत्म करने का षड्यंत्र चल रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी बिहार और गुजरात में कई बार विधानसभा चुनावो में अपनी जमीन न होने के बावजूद चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाने में हमेशा मदद किया। बसपा ने तो गुजरात में खुलकर बीजेपी की सरकार बनवाने में हर बार मदद किया और उनके प्रवक्ता के तौर पर आज भी लगातार अपना राजनीतिक चरित्र दिखा रही हैं।

Share

हाल की खबर

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024