अदनान
आईसीसी के टी20 विश्वकप के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम और 3 रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का नाम टीम में न होने से सभी को हैरानी है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फाफ डुप्लेसिस ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद टीम की कमान क्विंटन डिकॉक को दी गई, लेकिन कुछ ही महीनों बाद यह जिम्मेदारी डिकॉक से लेकर टेंबा बावुमा को मिल गई।

वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का नाम लगभग 2 साल से टी20 विश्वकप की टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ियों में शुमार था और काफी कयास लगाये जा रहे थे कि यह दिग्गज खिलाड़ी संन्यास छोड़कर विश्वकप के लिये वापसी कर सकता है।

टीम के मुख्य चयनकर्ता विक्टर तिसांग ने टी20 विश्वकप की टीम को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि फाफ डुप्लेसिस बेहद शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हम फिलहाल टीम में निरंतरता रखना चाहते हैं और यही कारण है कि हम इन युवा खिलाड़ियों के साथ गये हैं।

गौरतलब है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अगले सेशन के लिये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान नहीं किया है और इस बारे में खिलाड़ियों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की गई है, जिसका मतलब है कि टी20 विश्वकप के लिये बोर्ड ने खिलाड़ियों का इस्तेमाल फ्री एजेंट के तौर पर करने का फैसला किया है।

टेंबा बावुमा को भले ही टी20 विश्वकप टीम की कमान सौंपी गई है लेकिन फिलहाल यह खिलाड़ी चोटिल है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान बावुमा के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बीच दौरे से लौटना पड़ा, हालांकि चयनकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि यह खिलाड़ी टी20 विश्वकप तक पूरी तरह से रिकवर होकर टीम की कमान संभालने के लिये तैयार रहेगा।

विश्वकप के लिये साउथ अफ्रीका की टीम
टेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मर्करम, क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, जॉर्न फॉर्चुन, वियान मुल्डर, रीजा हेंड्रिक्स, लुंगी एंगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैनडर दुसैं, हेनरिक क्लासेन, एनरिच नॉर्खिया, केशव महाराज, ड्वेन प्रेटोरियस।

रिजर्व प्लेयर- जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेकलुक्वाक्यो, लिजाड विलियम्स।