स्पोर्ट्स डेस्क
जिसका अंदेशा जताया जा रहा था वही हुआ, प्रोटियाज़ एक बार फिर चोकर साबित हुए और विश्व कप के आसान मुकाबले में नीदरलैंड की टीम से मैच गंवाकर विश्व कप टी 20 2022 से बाहर हो गए. साउथ अफ्रीका की इस हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास सेमीफाइनल में पहुँचने का मौका मिल गया. इस मैच का विजेता अब सेमी फाइनल में जगह बनाएगा.वहीँ नीदरलैंड के लिए यह जीत ऐतिहासिक रही. यह इस विश्व कप छठा अपसेट था. नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. सुपर संडे के पहले मुकाबले के परिणाम ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. ज़िम्बाबवे के खिलाफ जीत उसे ग्रुप में टॉप पर पहुंचा देगी.

नीदरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी 35 साल के टॉम कूपर की। टॉम कूपर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के ठोक 184 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 35 रन कूटे। उनके इन रनों ने नीदरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा स्कोर करने में बड़ा योगदान दिया। इसके बूते नीदरलैंड ने 158 रन बना लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका 145 रन ही बना सकी और 13 रन से मुकाबला हार गई।

टॉम कूपर की करीब 6 साल बाद टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। जबकि 9 साल बाद वे वनडे में कमबैक कर रहे हैं। इस साल टी 20 में उन्होंने 15 मैच खेले। जिसमें 255 रन ठोके। एक मैच में उन्होंने 81 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। हालांकि इस विश्वकप में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 32 रन की पारी दमदार रही। इसी के साथ कूपर ने करीब 8 साल पहले साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

टी 20 वर्ल्ड कप 2014 में सुपर 10 के 21 वें मुकाबले में 27 मार्च को दोनों टीमें आमने सामने थी। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड 18.4 ओवर में 139 रन बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में टॉम कूपर ने 13 गेंदों में 16 रन बनाए थे। उन्हें इमरान ताहिर ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। इस करीबी हार की टीस कूपर को जरूर हुई होगी। आखिरकार उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में इस हार का बदला लेकर साउथ अफ्रीका को ही बाहर कर दिया।