नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। जिस तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया, उसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई है। पिछले हफ्ते सीएसए की ओर से आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पत्र लिखा गया था, जिसमे सीरीज को टालने को लेकर असंतोष जाहिर किया गया था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोरोना का हवाला देकर यात्रा नहीं करने की बात कही गई थी,जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टाल दिया था।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से आईसीसी को जो पत्र लिखा गया है उसमे कहा गया है कि आईसीसी इस बात को देखे कि क्या ऑस्ट्रेलिया के सीरीज को टालने की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अंकों का वितरण कैसे होगा और दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की स्थिति का आंकलन करके यह तय करे कि क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं करके नियमों का उल्लंघन किया है।

आईसीसी के एफटीपी समझौते के अनुसार सदस्य देशों को अपने तय शेड्यूल का पालन करना जरूरी है बशर्ते कोई ऐसी परिस्थिति ना हो कि वो इसका पालन नहीं कर सकती है। जिसमे संबंधित देश की सरकार का निर्देश भी शामिल है। 2007 में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने राजनीतिक वजह से टीम को जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करने को कहा था और आईसीसी की ओर से इस फैसले का विरोध नहीं किया गया था। इसी तरह से 2008 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था, उस वक्त भी भारत की सरकार की ओर से टीम को पाकिस्तान का दौरा नहीं करने को कहा गया था, जिसकी वजह से दोनों ही मामलों में क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आईसीसी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।