नई दिल्ली। विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चयनकर्ताओं को तलब किया है।

सौरव ने चयनकर्ताओं से टी20 विश्व कप के रोडमैप को लेकर सवाल किया है, सौरव ने सेल्कशन कमिटी से पूछा है कि वह किस तरह से भारतीय टीम के पिछले 8 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को मिटाने के लिये क्या प्लान कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपना आखिरी टूर्नामेंट साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत जीता था। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने हर आईसीसी टूॉफी के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का काम किया है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। हाल ही में भारतीय टीम को आईसीसी की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि आने वाले 2 साल में आईसीसी के 3 विश्व कप आयोजित किये जाने हैं, ऐसे में भारतीय टीम कम से कम 2 खिताब अपने नाम करना चाहेगा। इस साल खेला जाने वाली टी20 विश्व कप पहले भारत में आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच 17 अक्टूबर को खेला जायेगा जबकि फाइनल मैच 14 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।