टीम इंस्टेंटखबर
बॉलीवुड एक्टर और मज़दूरों के मसीहा समाजसेवी सोनू सूद अब आयकर विभाग के निशाने पर आ गए हैं. मुंबई स्थित उनके घर पर आज आयकर विभाग की टीम पहुंची है. जानकारी के मुताबिक सोनू के घर का छापा नहीं मारा गया बल्कि ‘सर्वे’ के लिए टीम पहुंची थी और यह सर्वे सोनू सूद के 6 परिसरों में एक साथ चल रहा है.

गौरतलब है कि कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान सोनू ने बड़ी संख्‍या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी. उन्‍होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था.

यह टैक्‍स ‘सर्वे’ सोनू को दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से स्‍कूल स्‍टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है.इस बारे में ऐलान के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सोनू ने कहा था कि फिलहाल सियासत में आने का उनका इरादा नहीं है.