टीम इंस्टेंटखबर
निर्वाचन आयोग ने मज़दूरों के मसीहा एक्टर सोनू सूद की स्टेट आइकन पंजाब की नियुक्ति वापस ले ली है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा एस करुना राजू ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 जनवरी, 2022 को अदाकार सोनू सूद को स्टेट आइकन पंजाब के तौर पर की नियुक्ति वापस ले ली गई है।

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद को नवंबर, 2020 में चुनाव आयोग द्वारा पंजाब के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्त किया गया था।

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने 2020 में एक बयान में कहा कि उनके कार्यालय ने सोनू सूद की नियुक्ति के संबंध में चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा था और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी।

चुनाव आयोग द्वारा सोनू सूद की पंजाब के स्टेट आइकन के रूप में नियुक्ति देश भर में प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में लॉकडाउन के माध्यम से उनके अथक परिश्रम के बाद हुई। इसके अलावा सोनू सूद ने जरूरतमंद लोगों को भोजन, आश्रय और पीपीई किट भी दान किए थे।