कोरोना काल के दौरान हजारों मज़दूरों के मसीहा साबित हुए अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं। आज भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं । इदरअसल अभिनेता सोनू सूद ने यूपी के शहर झांसी में एक जगह पर हैंडपंप लगवाए हैं। बता दें कि इस गांव के लोग पानी के लिए काफी परेशान होते थे।

सोनू सूद ने इस बात की जानकारी मिलते ही एक्शन लिया और हैंडपंप लगवाए हैँ। एक आईएस ऑफिसर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि.. ‘सोनू सूद ने झाँसी में लगवाया हैंडपंप तो पूरा गाँव हुआ भावविभोर।

जो काम नेता को करना चाहिए वो अभिनेता कर रहा है और अभिनेताओं का अभिनय नेता कर रहा है।’ इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिनेता सोनू सूद लिखते हैं कि..

‘कभी मौका मिला तो इस हैंडपंप का पानी पीने झांसी जरूर आऊंगा, वैसे भी पानी पर हक़ हमसे ज्यादा इन लोगों का है।’ सोनू सूद का ये ट्वीट काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि इस गांव में पानी की किल्लत है इसकी जानकारी सोनू सूद को सोशल मीडिया के माध्यम से ही हुई थी। एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस गांव को पानी की जरूरत है और यहां पर काफी समस्या है। आप इनकी मदद करें।