नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में पिछले 6 दिनों से चल रहे सियासी उठापटक मची हुई है, इस बीच कल रात शिवसेना और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बग़ावत करने नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से कुछ घंटों के लिए लापता हो गए थे, बाद में कहा गया कि वो मंदिर दर्शन करने गए थे लेकिन अब खबर आ रही कि दरअसल एकनाथ शिंदे गुजरात के शहर बड़ोदरा गए हुए थे जहाँ उनकी मुलाकात फडणवीस से हुई . ख़बरों के अनुसार उस समय वडोदरा में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को रात करीब 10.30 मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था. उधर प्राइवेट जेट से एकनाथ शिंदे के गुवाहाटी से वडोदरा के लिए रावण हुए थे और शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे वो गुवाहाटी लौट गए. ये भी कहा जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह भी वडोदरा के सर्किट हाउस में मौजूद थे.

इस मुलाकात को विशेषज्ञ अपने अपने ढंग से पढ़ रहे हैं, एकनाथ शिंदे जहाँ अपने मोर्चे पर डटे हैं तो उद्धव ठाकरे के तेवर अब सख्त और एक्शन वाले हो गए हैं. इधर, डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है. सभी बागी विधायकों को 27 जून, शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.