लखनऊ

अब तक हर सरकार ने किया किसानेां का शोषण: राष्ट्रीय किसान मंच

लखनऊ
राष्ट्रीय किसान मंच के अधिवेशन में सर्व सम्मति से राजनैतिक भागीदारी का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय पर सर्व सम्मति से अधिवेशन में उमड़े भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने अपनी सहमति दर्ज कराई है। रवीन्द्रालय में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. शेखर दीक्षित एवं संचालन महासचिव ओपी यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद आम आदमी पार्टी संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र में जो सरकार विद्यमान है उसने हर संवर्ग के साथ विश्वास घात किया है। किसान, बेरोजगार, मजदूर, नौकरीपेशा सभी वर्ग के लोग इस सरकार से परेशान हेै। सरकार के लोग अगर भ्रष्टाचार करते रहेगें तो हमे उनकी सफाई करने के लिए आगे होना चाहिए। सड़क और सांसद को जिन्दा रखना होगा। अब समय आ गया कि किसान सरकार से सवाल पूछे, खजाने से अपना हक मांगे। प्रतिदिन 16 दिन किसानों को देकर केन्द्र सरकार ढ़िढोरा पीट रहा है। किसानों के आन्दोलन के दौरान किसानों के दमन के खिलाफ मेरे द्वारा सदन में माईक तोड़े जाने का काफी विरोध हुआ लेकिन मै सदन में गूगा बनकर नही बैठ सकता अगर किसान की हड्डी तोड़ी जाएगी तो मै सदन की मेज और माईक तोड़कर विरोध दर्ज कराऊगा। सरकार किसानों के खिलाफ बिल ला रही था वह काला कानून किसानों की खेती पर कब्जा करने की साजिश थी। एमएसपी पर खरीद कम की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री जी जब मुख्यमंत्री थे तब वे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का दावा करते थे लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे भूल गए। जबकि आज स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कराने किसानों को सड़क पर उतरना चाहिए। मै आपकों, किसान मंच को विश्वास दिलाता हूॅ कि आम आदमी पार्टी आपके साथ है। आम आदमी सरकार रेवड़ी नहीी बॉट रही बल्कि केन्द्र की वित्त मंत्री ने सदन में स्वीकारा कि साढ़े लाख करोड़ बट्टे खाते में डाल दिया गया। यह पैसा मजदूर, किसान, कर्मचारी और आदमी का पैसा अपने पूजीपति मित्रों को बॉट दिया। यह पैसा किसका माफ किया गया उनका नाम बताने को तैयार है।

अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. शेखर दीक्षित ने कहा कि किसानों की ताकत का अन्दाजा शायद अभी केन्द्र सरकार नही लगा पा रही है। लेकिन अब समय आ गया कि किसान अपनी ताकत का आभास सरकार को करा दे। आज आरक्षण की राजनीति सब करना चाहते है लेकिन जिसने आरक्षण को पैदा किया उसकी कोई बॉत नही करना चाहिए। कांग्रेस पीछे जा रही है। भाजपा को भी समय दिया गया लेकिन वह पूंजीपति की गोद में बैठ गए। ऐसे मंे अगर राष्ट्री ीय किसान मंच आम आदमी पार्टी को देख रहा है। आम आदमी पार्टी के बारें में कांग्रेस भाजपा कुछ भी सोचे लेकिन आप चल रही है, इतने कम समय में वह राष्ट्रीय पार्टी बन गई राजनीति में खाली जगह को भरने का काम आम आदमी पार्टी भरने का काम किया है। मृद्दों की बॉत कोई नही करता, किसान के दर्द को समझिये, आम आदमी धर्म और जाति पर बटकर बर्बाद हो रहे है। अधिवेशन में सर्वसम्मति से हुए निर्णय की जानकारी देते हुए उन्होंनेे कहा कि अब किसान भी सदन में जाकर अपनी बॉत पूरे हक से रखे इसके लिए राष्ट्रीय किसान मंच तैयार है।

समय को देखते हुए राष्ट्रीय किसान मंच शीघ्र ही अपनी नई राजनैतिक भागीदारी का खुलासा करेगा। अधिवेशन में सुभाष यादव राष्ट्रीय महासचिव- राष्ट्रीय परिवर्तन दल, अशोक सिंह प्रदेश अध्यक्ष- राष्ट्रीय जनता दल, संजय चन्द्रा वरिष्ठ पत्रकार, मंजूर खां अध्यक्ष- भिनगा फाउंडेशन, पं. विश्वास जी महाराज महन्त कामाख्या देवी गुवहाटी, महन्त गिरीश दास महाराज,कल्बे हुसैन (धार्मिक चिन्तक),अवनीश सलूजा अध्यक्ष- ग्रामीण भारत मिशन, वरिष्ठ नेता- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सुनील बाल्मिकी प्रदेश अध्यक्ष बाल्मिकी समाज के साथ कृषि विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया।

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024