दिल्ली:
कर्नाटक में अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे बीजेपी नेता रोज कोई न कोई नया शगूफा लेकर आते हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद स्मृति ईरानी ने एक नया खुलासा किया है। बेंगलुरु में प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी में नमाज पढ़ते हुए देखा था.

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि मैं 2019 में शिवकुमार जी को बताना चाहती हूं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बन रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का वादा न करें. ईरानी ने कहा कि मेरा उनसे एक सवाल है कि ऐसा वाक्य कहने से पहले क्या उन्होंने श्रीमती वाड्रा से जांच की थी? मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि 2019 में मैंने श्रीमती वाड्रा को सड़क पर नमाज पढ़ते देखा था। इस्लाम धर्म को मानने वाले मूर्तिपूजक नहीं हो सकते, मंदिर नहीं बना सकते।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा अपने चुनावी भाषणों में बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बनाए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हनुमान मंदिर को लेकर बीजेपी की स्थिति स्पष्ट नहीं है. भगवान हनुमान के विचारों को फैलाने के लिए हम हर तालुका में जागरूकता फैलाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग बजरंगबली के मार्ग का अनुसरण करें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हनुमान मंदिर बनेंगे।